Surya Grahan 2019 Date, Timing in India | सूर्य ग्रहण 2019 में जरूर करें ये काम | Boldsky

2019-12-24 288

While we're set to say goodbye to 2019, a celestial treat is waiting for you just ahead of the New Year celebrations. It's happening a day after you celebrate Christmas and is the time when the Moon will eclipses the Sun to form a “ring of fire” in the sky. The last solar eclipse of 2019 -- or what we can simply call the final solar eclipse (called “surya grahan” in Hindi) of the year is taking place on Thursday, December 26, 2019.

साल 2019 का आखिरी ग्रहण दिसंबर माह की 26 तारीख को लगने वाला है। 26 दिसंबर, गुरुवार को पड़ने वाल सूर्य ग्रहण तकरीबन 58 साल बाद लगेगा जिसमें छह ग्रह सूर्य, गुरु, चंद्रमा, शनि, बुध की युति धनु राशि में केतु के साथ होगी। इस तरह का ग्रहण इससे पूर्व 5 फरवरी 1962 में लगा था। शास्त्रों की मानें तो इन आकाशीय घटनाओं का असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। दिसंबर महीने में पड़ने वाले सूर्य ग्रहण का प्रभाव लोगों के नए साल 2020 को भी प्रभावित करेगा। कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें आप ग्रहण के दौरान अपना सकते हैं और इससे आपको आने वाले नए साल में सुख समृद्धि के साथ सफलता भी मिलेगी।

Videos similaires